West Bengal: बीजेपी पर भड़की ममता बनर्जी, पलटवार करते हुए कहा- बंगाल का अपमान बर्दास्त नहीं करूंगी
ममता बनर्जी ने कहा बीजेपी मेरा अपमान कर सकती है, लेकिन बंगाल का अपमान बर्दास्तनहीं
कोलकता: पश्चिम बंगाल में नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जय श्रीराम का नारा लगाए जाने को लेकर राजनीति गरमाते ही जा रही हैं. बीजेपी के नेता जहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को वोट बैंक की राजनीत करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं हुगली के पुरसुरा में सोमवार को आयोजित एक एक सभा के दौरान टीएमसी प्रमुख ने बीजेपी को जयश्री राम के नारे पर घेरा है. ममता बनर्जी ने कहा बीजेपी मेरा अपमान कर सकती है, लेकिन बंगाल का कोई अपमान करेगा तो उसे वह बर्दास्त नहीं कर सकती हैं.
सभा में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) सभी के नेता हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी के सामने 23 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल हाल में मुझे चिढ़ाया गया. मैं राजनीति में विश्वास करती हूं. बीजेपी के लोग मुझे नहीं बल्कि नेता जी और बंगाल का अपमान किया हैं. लेकिन मै ऐसा नहीं होने दूंगी. यह भी पढ़े: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने TMC प्रमुख पर कसा तंज, कहा- ममता बनर्जी के लिये ‘जय श्री राम’ का नारा, सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान
बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार को विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित समारोह में पीएम मोदी के साथ सीएम ममता बनर्जी मौजूद थीं. जब ममता बनर्जी के बोलने की बारी आई तो भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस पर ममता बनर्जी भड़क उठीं. उन्होंने नारा लगाने वालों के प्रति गुस्सा दिखाते हुए कहा कि कार्यक्रम में किसी को आमंत्रित करने के बाद उसे अपमानित करना ठीक नहीं हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी जय श्री राम के नारे में अपना गुस्सा दिखाई हो.