West Bengal Governor suspends VC of Jadavpur University: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जादवपुर विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति बुद्धदेव साव को अनुशासनात्मक आधार पर हटा दिया है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस पर यादवपुर विश्वविद्यालय की ‘कोर्ट मीटिंग’ आयोजित करने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया था, जिससे 24 दिसंबर को विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह के आयोजन की अनुमति मिल सकती थी.
West Bengal Governor CV Ananda Bose removes Jadavpur University interim Vice Chancellor Buddhadeb Sau on disciplinary grounds. pic.twitter.com/mZJjPAG8Ya
— ANI (@ANI) December 23, 2023