पश्चिम बंगाल: हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स के नैप्था क्रैकर यूनिट में लगी भीषण आग, 13 घायल- तीन की हालत गंभीर
हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स के नैप्था क्रैकर यूनिट में लगी भीषण आग (Photo Credits- ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी मेदिनीपुर जिला के हल्दिया (Haldia) में स्थित पेट्रोकेमिकल्स की नैफ्था क्रैकर यूनिट (Naphtha Cracker Unit) में भीषण आग लग गई. यह आग बेहद भयावह थी. इस आग हादसे में यूनिट में काम कर रहे 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाडियां मौके पर भेजी गई. बताया जा रहा है कि यूनिट में बॉयलर के फटने की वजह से ये भीषण हादसा हुआ है. हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पश्चिम बंगाल के हल्दिया में आग की खबर पाते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गईं. यह आग इतनी बड़ी है कि फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. हादसे में 13 से ज्यादा लोगों झुलस गए हैं जबकि कई जख्मी हुई है. तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. घटना शुक्रवार सुबह 11.15 बजे की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- मुंबई: क्रॉफोर्ड मार्केट में चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर.

हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स के नैप्था क्रैकर यूनिट में आग-

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह नैप्था क्रैकर यूनिट के कंप्रेसर सेक्शन में मेकेनिकल मरम्मत का काम चल रहा था उसी समय अचानक  बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे वहां रखे गए नैप्था पर आग की चिंगारी पड़ी और आग तेजी से गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी. हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड प्रबंधन ने कहा है कि आग के कारणों की जांच की जाएगी.