मुंबई (Mumbai) के क्रॉफोर्ड मार्केट में शुक्रवार सुबह चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक से ढह गया. यह हादसा लोकमान्य तिलक मार्ग के पास हुआ है. हादसे के बाद से इलाके में वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और राहत और बचाव का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल पर एम्बुलेंस भी रवाना हुई है. हादसे में अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
न्यूज एजेंसी ANI ने घटनास्थल की तस्वीर जारी की है. हादसे के बाद घटनास्थल पर मलबे का ढेर लग गया है. फायर ब्रिगेड लगातार राहत कार्य में जुटी है. अभी तक हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- मुंबई के उपनगरीय इलाकों में गैस लीक से हड़कंप, अलर्ट पर BMC और फायर ब्रिगेड.
Mumbai: A portion of a four-storied building at Lokmanya Tilak Road collapses; 7 Mumbai fire brigade vehicles including ambulance and rescue vehicle rushed to the spot pic.twitter.com/WPW49bzw9C
— ANI (@ANI) September 20, 2019
बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) के PRO ने बताया कि लोकमान्य तिलक रोड पर जिस चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा है, उसमें कोई भी फंसा हुआ नहीं है. यह इमारत पहले से ही खाली थी. खतरे को देखते हुए इस बिल्डिंग को पहले ही खाली करा लिया गया था.