मुंबई में गुरुवार देर रात पूर्वी इलाके के उपनगरीय क्षेत्रों में गैस लीक होने की शिकायतें मिली. गैस रिसाव की खबर आने के बाद फायर ब्रिगेड और बीएमसी ऐक्शन में है. पहले राष्ट्रीय रासयनिक उर्वरक के चेंबूर संयंत्र में गैस रिसाव की सूचना मिली, लेकिन कुछ देर बाद एमजीएल की ओर से सफाई आ गई. एमजीएल मे कहा कि अभी तक की जांच में किसी पाइपलाइन से गैस रिसाव की पुष्टि नहीं हुई है. मुंबई में गुरुवार को रात में बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को गैस की बदबू से जुड़ी कई शिकायतें मिलीं. इन सूचनाओं पर महानगर पालिका से जुड़ी सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया.
मुंबई के पवई, साकीनाका, चेम्बर, मानखुर्द, कांदिवली, विलेपार्ले और घाटकोपर में रहने वाले लोगों ने दमकल विभाग को गैस लीकेज के बारे में जानकारी दे दी है. साथ ही लोगों ने महानगर गैस लिमिटेड की हेल्प लाईन को भी अपनी शिकायतें भेज दी हैं. इसके मद्देनजर मुंबई महानगर पालिका से जुड़ी सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. उन इलाकों में जहां से गैस की बदबू आने की शिकायतें मिली हैं, फायर ब्रिगेड ने अपने 9 फायर इंजन भेजे हैं. गैस लीक होने के सोर्स का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मुंबई: केबीसी में लॉटरी जीतने की आई फर्जी कॉल, 15 वर्षीय लड़के के साथ 3 लाख की धोखाधड़ी.
We have recieved complaints from citizens about odour of some unknown gas in eastern and western suburbs. MCGM has mobilized all concerned agencies. 9 fire engines have been mobilized at various places to find out source of leakage. For any queries, please call 1916 #MCGMUpdates
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) September 19, 2019
कई इलाकों से गैस लीक की खबर-
In order to trace the origin of the #gasleak we have deployed 9 fire engines at Deonar, Mankhurd, Chembur, Vikhroli, Dindoshi, Vile Parle, Kanivali, Dahisar and Mankhurd
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) September 19, 2019
महानगर गैस लिमिटेड की ओर से जारी बयान में एमजीएल गैस पाइपलाइनों से अभी तक तक कहीं किसी प्रकार के रिसाव की कोई संकेत नहीं मिले है. गैस रिसाव की खबर के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मुंबई के सायन, मलाड, अंधेरी और अन्य कई स्थानों से भी गैस लीक होने की खबर सामने आ रही है. लोगों ने सबसे ज्यादा शिकायतें पवई की एक सोसायटी से की हैं.