पश्चिम बंगाल: TMC विधायक सत्यजीत की हत्या, FIR में बीजेपी नेता मुकुल रॉय का भी नाम शामिल
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की माने तो पुलिस ने सत्यजीत के हत्या को लेकर जो एफआईआर दर्ज किया है. उसमें बीजेपी नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) का नाम भी शामिल है.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक सत्यजीत बिस्वास (Satyajit Biswas) का शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस हत्या मामले में दो आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है. वहीं इस हत्या मामले में नय मोड़ आ गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की माने तो पुलिस ने सत्यजीत के हत्या को लेकर जो एफआईआर (FIR) दर्ज किया है. उसमें बीजेपी नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) का नाम भी शामिल है.
विधायक सत्यजीत की हत्या के बाद से तृणमूल कांग्रेस बीजेपी को लेकर आक्रामक हो गई . पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस घटना के पीछे बीजेपी का हाथ है. तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर दत्ता का कहना है कि विश्वास की हत्या बीजेपी ने साजिश के तहत करवाई है. वहीं शंकर दत्ता के आरोपों का बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने सिरे से खारिज करार देते हुए हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: TMC विधायक सत्यजीत बिश्वास की गोली मारकर हत्या, धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अज्ञात हमलावरों ने बनाया निशाना
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत बिस्वास को शनिवार की रात को गोली मारी गई थी. यह घटना तब घटी जब वह रात को अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. जहां पर पहले से मौजूद हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी. घायल अवस्था में उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कौन हैं मुकुल रॉय
मुकुल रॉय टीएमसी (TMC) के पूर्व सांसद हैं. वे मनमोहन सरकार में वह रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके हैं. लेकिन ममता बनर्जी के साथ रिश्तों में आई खटास के बाद उन्होंने पिछले साल बीजेपी का दामन थाम लिया था. ममता बनर्जी ने जब रेल मंत्री पद से इस्तीफा दिया था तब मुकुल रॉय को यह कार्यभार सौंपा गया था.