West Bengal: बंगाल के दक्षिण परगना 24 से 41 क्रूड बरामद
क्रूड बम बरामद ( photo credit : ANI )

कोलकाता, 4 अप्रैल : राज्य में आयोजित विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा बरतने के बावजूद चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना जिले से 41 कच्चे बमों की बरामदगी की है. आयोग ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को 148 भांगोर विधानसभा क्षेत्र में प्राणगंज ग्राम पंचायत के तहत आने वाले पद्मपुकुर इलाके (Padmapukur Area) में पड़े विस्फोटकों के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर इन बमों को बरामद किया है. मिली खूफिया जानकारी के आधार पर इलाके में छापेमारी की गई और बारूईपुर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक झाड़ी से इन बमों की बरामदगी हुई.

इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया गया है. दक्षिण 24 परगना के उप चुनाव अधिकारी ने सूचित किया कि मामले की जांच चल रही है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें : West Bengal: कोयला तस्करी के मामले में बांकुरा के इंस्पेक्टर प्रभारी अशोक मिश्रा को ED ने किया गिरफ्तार

इन बमों को एक ऐसे समय में बरामद किया गया है, जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है. यहां आठ चरणों में से दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और तीसरा चरण 6 अप्रैल को है.