भुवनेश्वर, 18 अप्रैल : ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शनिवार को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से लगते 10 जिलों में सप्ताहांत बंदी लागू कर दी और सभी शहरी इलाकों में रात का कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि ओडिशा में गत 17 दिनों में कोविड-19 के 22,822 नए मामले सामने आए हैं.
राज्य सरकार ने जिन जिलों में सप्ताहांत बंदी की घोषणा की है, उनमें सुंदरगढ़, जारसुगुडा, संबलपुर, बारगढ़, नवपाड़ा, कालाहांडी, बोलंगीर, नबरंगपुर, कोरापुट और मल्कानगिरि शामिल हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: हरियाणा में कोविड-19 से 32 लोगों की मौत, एक दिन में सर्वाधिक 7,717 नए मामले आए
राज्य सरकार ने चार जिलों- सुंदरगढ़, संबलपुर, नवपाड़ा और खुर्दा- को ‘रेड जोन’ के तौर पर वर्गीकृत किया है. विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया कि उद्योगों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है और वे सुरक्षा उपायों के साथ परिचालन जारी रखेंगे.