उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, UP-दिल्ली और हरियाणा के कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश की संभावना
चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत वाली खबर है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अगले दों घंटों में तेज हवा के साथ आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है.
नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत वाली खबर है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अगले दों घंटों में तेज हवा के साथ आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है. उम्मीद जताई जा रही है कि अचानक आए इस बदलाव से मौसम खुशनुमा हो सकता है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा की पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, हिसार, रोहतक, झज्जर, पानीपत, कोसली, सोनीपत, बागपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी, बावल, मानेसर गाजियाबाद, नोएडा, होडल, महेंद्रगढ़ के आसपास के इलाकों में बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी आ सकती है. जबकि मेरठ, मोदीनगर, लोनी, खैर और दिल्ली से सटे आइसोलेटेड (Isolated) जगहों पर सबसे अधिक तेज आंधी और बारिश होने के आसार है.
आईएमडी का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून भारत में आगमन की अपनी सामान्य तिथि के लगभग पांच दिन बाद छह जून को केरल में दस्तक देगा. आईएमडी ने बुधवार को कहा कि इसकी प्रगति में सुस्ती रहने की संभावना है. साथ ही कहा गया है कि पूर्वानुमान में जो तिथि दी गई है, उसमें चार दिन आगे-पीछे हो सकता है.
गौरतलब हो कि मानसून की शुरुआत की तारीख के बारे में आईएमडी का पूर्वानुमान पिछले 14 वर्षों में 2015 को छोड़कर सही साबित हुआ है. मौसम विभाग ने पिछले महीने कहा था कि इस साल मानसून में सामान्य बारिश होने के आसार हैं. लगभग 96 फीसदी बारिश देश के अलग-अलग हिस्सों में हो सकती है.