नई दिल्ली: देश में इन दिनों हो रही मानसूनी बारिश (Rain) से कई राज्यों में लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले 12 घंटे में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार केरल (Kerala) के कुछ हिस्सों में अगले 12 घंटे में तेज बारिश (Heavy Rain) की संभावना है. इसके अलावा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा तथा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी हल्की से भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जाम लगा
इसके अलावा मौसम विभाग ने झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में गरज और चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जारी की है.
बता दें कि पिछले दो दिनों से राजस्थान (Rajasthan) में हुई मध्यम बारिश से वहां का मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार जारी माह सितंबर भर राजस्थान में हल्की मध्य बारिश से मौसम सुहाना बना रहेगा.