Weather Update Today: हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मानसून ने पहले ही दस्तक दे रखा है. यूपी के प्रयागराज सहित कुछ इलाकों में हुई मंगलवार को बारिश हुई थी. बारिश के चलते प्रयागराज के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. जिसके कारण लोगों के घरों में भी पानी घुस गया था. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी और हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) में मानसून (Weather Update Today) ने पहले ही दस्तक दे रखा है. यूपी के प्रयागराज सहित कुछ इलाकों में हुई मंगलवार को बारिश हुई थी. बारिश के चलते प्रयागराज के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. जिसके कारण लोगों के घरों में भी पानी घुस गया था. इसी बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने यूपी और हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है.
बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2 घंटों में हरियाणा के कैथल और कुरुक्षेत्र क्षेत्र में और यूपी के शामली, मुज़फ्फरनगर और आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की बात कही है. यह भी पढ़ें-Weather Update Today: प्रयागराज में भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न, लोगों के घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें
ANI का ट्वीट-
वहीं ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा में मानसून अभी सक्रिय है और यह 15 जुलाई के बाद मानसून और भी ज्यादा जोर पकड़ेगा. बरसात के कारण जहां किसानों को बड़ी राहत मिली है तो दूसरी तरफ शहरों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.