Weather Update: दिल्ली से लेकर यूपी-MP तक ठंड, इन राज्यों में चलेगी शीतलहर; जानें मौसम का पूरा हाल

उत्तर भारत में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश, हिमाचल- उत्तराखंड समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है.

Weather Update: दिल्ली से लेकर यूपी-MP तक ठंड, इन राज्यों में चलेगी शीतलहर; जानें मौसम का पूरा हाल
cold (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: उत्तर भारत में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. राजधानी दिल्ली (Delhi) से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश, हिमाचल- उत्तराखंड समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार 28 नवंबर को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. इसके साथ ही अगले दो दिन में सुबह के वक्त आसमान में धुंध बढ़ सकती है जबकि पूरे दिन आसमान साफ रहेगा. Winter Skin Tips: सर्द हवाओं में भी रखें अपनी त्वचा को नरम और मुलायम! बड़े काम के हैं ये अनमोल टिप्स! 

प्रदूषण की बात की जाए तो दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब कैटेगरी में है. राजधानी में एयर क्वालिटी बहुत खराब होने की वजह से धुंध है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 317 (बहुत खराब) श्रेणी में है.

राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरा दिख रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर चल रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. इस बीच देश के कुछ राज्यों में आज भी बारिश होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश में शीतलहर

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्वी हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. रविवार को राज्य के 18 स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे चला गया. आईएमडी भोपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले के मलाजखंड कस्बे में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के कई स्थानों पर अगले दो-तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.

उत्तर-मध्य भारत में बढ़ेगी ठंड

स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी हिमालय से शुष्क और बर्फीली ठंडी हवाएं एक बार फिर देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में शुरू होंगी. ये ठंडी हवाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के न्यूनतम तापमान को गिरा देंगी. आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसे हालात हो सकते हैं.

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, गोवा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.


संबंधित खबरें

Aaj Ka Mausam, 07 September2025: कैसा रहेगा आज का मौसम? गुजरात और राजस्थान में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में भारी वर्षा के आसार

VIDEO: पाकिस्तान के Khyber Pakhtunkhwa में क्रिकेट मैच के दौरान धमाका, 1 की मौत; कई घायल

VIDEO: गुजरात में बड़ा हादसा! प्रसिद्ध तीर्थस्थल Pavagadh में टूटा Ropeway, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

India vs United Arab Emirates, Asia Cup 2025 2nd Match Live Streaming In India: एशिया कप में इस टीम के साथ अपना पहला मुकाबला खेलेगा भारत, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\