बर्फीले तूफान की चपेट में जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में हिमस्खलन से 10 पुलिसकर्मी फंसे, 7 जिलों में अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. जिस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. पिछले 24 घंटों में देश के अधिकांश इलाकों में बारिश ने न सिर्फ बल्कि सर्द हवाओं ने भी लोगों की तकलीफ बढाई है. वहीं बर्फीले तूफान (Snow Storm) ने जम्मू-कश्मीर को चपेट में ले रखा है. जिसकी वजह से हिमस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस बीच अगले 24 घंटे के लिए घाटी के 7 जिलों में बर्फीले तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक कुलगाम जिले में गुरुवार को जवाहर सुरंग के पास श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ धंसने के कारण कम से कम 10 पुलिसकर्मी फंस गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि काजीगुंड में जवाहर सुरंग के उत्तरी छोर पर यह हिमस्खलन हुआ. अधिकारी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा, ''पुलिस बचाव दल और अन्य संबंधित एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं.'' जम्मू और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बुधवार से ही बर्फबारी हो रही है. कुलगाम जिले में सबसे अधिक बर्फबारी हुई हैं. जिले के कुछ हिस्सों में पांच फीट तक बफबारी हुई.

उधर, हिमाचल प्रदेश में अधिक और मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ों पर भारी बर्फबारी जारी है. वहीं कम ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी शिमला, चंबा, कुफरी, नारकंड़ा, डलहौजी, मनाली, सोलन, मंडी, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक भारी बर्फबारी हुई.

खराब मौसम से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ, अनेक सड़कें बंद हो गई हैं. राजधानी शिमला तथा लाहौल-स्पीति सहित राज्य में अनेक स्थानों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. लाहौल-स्पीति में पिछले दो दिन से बर्फबारी हो रही है. यहां हिमस्खलन भी हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.