Weather Updates: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, बारिश की भी भविष्यवाणी, IMD ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और बिहार में कोल्ड डे की स्थिति और तेज होने की संभावना है. इन दोनों राज्यों के अलावा, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी इसी तरह के हालात बने रह सकते हैं.

ट्रेनें (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 7 फरवरी : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और बिहार में कोल्ड डे की स्थिति और तेज होने की संभावना है. इन दोनों राज्यों के अलावा, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी इसी तरह के हालात बने रह सकते हैं. हालांकि, मौसम एजेंसी ने यह भी कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और फिर 2 दिन बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

आईएमडी ने भविष्यवाणी की कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में रात/सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. अगले 2 दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा व 8-9 फरवरी को ओडिशा में घना कोहरा छा सकता है. यह भी पढ़ें : Punjab Election: राहुल और चन्नी के सामने ही मंच पर से सिद्धू ने कर दिया यह बड़ा ऐलान, कहा- अगर मैं पीसीसी अध्यक्ष बना रहूंगा तो..

कहा गया है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली कौंधने के साथ काफी बारिश होने की संभावना है और 9 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग जगह बारिश होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 42 प्रतिशत आंकी गई.

Share Now

\