Weather Update: दिल्ली का एक्यूआई छठे दिन भी 'गंभीर', हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार छठे दिन 'गंभीर' श्रेणी में रहा, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है.
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर : दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार छठे दिन 'गंभीर' श्रेणी में रहा, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
विभाग ने बताया कि रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि राजधानी शहर में रविवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. यह भी पढ़ें : Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानों में बारिश का अनुमान
दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार छठे दिन 'गंभीर' श्रेणी में रहा. शनिवार को एक्यूआई 431, शुक्रवार को 415, गुरुवार को 423, बुधवार को 407 और मंगलवार को 402 था.