Weather Update: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, IMD ने उत्तराखंड के लिए जारी किया रेन अलर्ट

गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हवा और बारिश के साथ मौसम खुशमिजाज बन गया है. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी और गरज के साथ बारिश के आसार हैं.

बारिश/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हवा और बारिश के साथ मौसम खुशमिजाज बन गया है. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी और गरज के साथ बारिश के आसार हैं. गुरुवार सुबह देहरादून सहित उत्तराखंड के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. Weather Forecast: इन राज्यों में अगले 3-4 दिनों में बारिश और तूफान की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले 2-3 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार से लेकर शनिवार तक दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी और आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

दिल्ली में बारिश:

मौसम विभाग के मुताबिक देश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर कई राज्यों में बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है. विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड में रेन अलर्ट

उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर और नैनीताल में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में मौसम विभाग ने गुरुवार तक के लिए ऑरेंज एलर्ट जारी किया है. बता दे कि इन दिनों उत्तराखंड अलग-अलग स्थानों में बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई है.

Share Now

\