Weather Update: दिल्ली, यूपी और पंजाब में घने कोहरे ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत; विजिबिलिटी कम होने से 16 ट्रेनें लेट
कई राज्यों में मौसम सर्द बना हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
Fog in Delhi, Uttar Pradesh and Punjab: कई राज्यों में मौसम सर्द बना हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. हालांकि हवाओं की दिशा बदलने की वजह से तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी (दृश्यता) कम होने से आज 16 ट्रेन देरी से चल रही हैं. उत्तर प्रदेश में मौसम सर्द, कुछ स्थानों पर घना कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी काफी कम हो गई. ठंड और कोहरे ने सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस है. आज सुबह 5:30 बजे पालम और सफदरजंग में क्रमशः 10.2 डिग्री सेल्सियस और 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
उधर, उत्तर प्रदेश के कई हिस्से भी घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए है. कानपुर में आज सुबह कोहरा छाया रहा. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि ठंड और कोहरा बहुत है इससे आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में अभी तापमान 7.41 डिग्री सेल्सियस है. विभाग ने 18 जनवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर मौसम अत्यंत सर्द होने का पूर्वानुमान लगाया था. जबकि प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 19 जनवरी और 20 जनवरी को भी कोहरा पड़ने की भविष्यवाणी की है.
वहीं, पंजाब: अमृतसर में आज सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में अभी तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस है. पंजाब, हरियाणा में कई जगह बढ़ा न्यूनतम तापमान
आईएमडी के अनुसार, यदि दृश्यता स्तर शून्य से 50 मीटर हो, तो कोहरा ‘‘अत्यंत घने’’ की श्रेणी में आता है, दृश्यता स्तर 51 से 200 मीटर होने पर यह ‘‘घने’’ की श्रेणी में आता है, दृश्यता स्तर 201 से 500 मीटर हो, तो कोहरा ‘‘मध्यम’’ की श्रेणी में आता है और यदि दृश्यता स्तर 501 से 1,000 के बीच हो, तो कोहरा ‘हल्के’ की श्रेणी में आता है.