Weather News: यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा, शुरू हो सकता है ठंड का सितम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में आज (7 दिसंबर) सुबह घना कोहरा छाया दिखा. कश्मीर घाटी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी बढ़ने की उम्मीद है. इसके चलते आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होगी और शीतलहर के आगमन की पूरी संभावना जताई जा रही है.

देश के कई हिस्सों में घना कोहरा (File Photo)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में आज (7 दिसंबर) सुबह घना कोहरा छाया दिखा. कश्मीर घाटी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी बढ़ने की उम्मीद है. इसके चलते आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होगी और शीतलहर के आगमन की पूरी संभावना जताई जा रही है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहा

न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा साझा की गयी तस्वीरें और विडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़कों पर घना कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गयी है. वहीँ, बिहार के मुजफ्फरपुर में भी सुबह से ही कोहरा छाया दिखा. जबकि उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. गौतम बुद्ध नगर भी घने कोहरे के कारण दृश्यता स्तर काफी कम हो गई. उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरे से यातायात पर भी असर पड़ा है.

उल्लेखनीय है की मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत में इस साल अधिक कड़ाके की सर्दी पड़ने और ज्यादा शीत लहर चलने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने दिसंबर से फरवरी के लिए अपने सर्दियों के पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा, ‘‘आगामी सर्दी के मौसम (दिसंबर से फरवरी) में उत्तर, उत्तर पश्चिम, मध्य भारत के अधिकतर उपसंभागों में और पूर्वी भारत के कुछ उपसंभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.’’ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हर साल सर्दी के मौसम में शीत लहर के प्रकोप से अनेक लोगों की जान चली जाती है. अधिक कड़ाके की सर्दी पड़ने की वजह ला नीना प्रभाव को मन जा रहा है. ज्ञात हो कि ला नीना प्रशांत महासागर के पानी के शीतलन से जुड़ा एक घटनाक्रम है.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Score Update: लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\