Weather Alert: लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी, प्रशासन ने कुछ सड़क मार्गों को किया बंद

चारधाम यात्रा को शुरू हुये अभी एक हफ्ता ही हुआ है और मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार रात से ही लगातार मौसम ने करवट ली है.

Weather Alert: लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी, प्रशासन ने कुछ सड़क मार्गों को किया बंद
Weather Update (Photo Credit: IANS)

देहरादून, 1 मई: चारधाम यात्रा को शुरू हुये अभी एक हफ्ता ही हुआ है और मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार रात से ही लगातार मौसम ने करवट ली है. इस वजह से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से प्रशासन द्वारा कुछ सड़क मार्गों को बंद किया गया है. देहरादून की 3 सड़कें और पिथौरागढ़ की 2 सड़कें बारिश के कारण बंद की गई हैं. इन्हें मौसम साफ होने पर ही खोला जाएगा. इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि, अभी के लिये वे अपनी चारधाम यात्रा रद्द कर दें. यह भी पढ़ें: IMD Rainfall Alert मौसम विभाग की भविष्यवाणी, उत्तर भारत के राज्यों में अगले तीन दिन तक हो सकती है बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी (Watch Video)

बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने धामों के हालात के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि मंदिर समिति द्वारा सभी यात्रियों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वह अपनी यात्रा की शुरूआत मौसम की अपडेट के मद्देनजर ही करें. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों - श्रद्धालुओं को फिलहाल मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार अपनी यात्रा को स्थगित करने की सलाह दी जा रही है. यदि कोई यात्रा पर आ चुका है तो वह जहां पर मौजूद है, उसे वहीं पर रुकने की सलाह दी गई है.

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सेंट्रल कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों में लगातार हल्की से तेज बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगह पर ग्रामीण मार्ग बाधित भी हुए हैं. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले की 3 सड़कें और पिथौरागढ़ जिले की 2 सड़कें बारिश के चलते बंद की गई हैं। रोड खोलने की कार्रवाई की जा रही है. उत्तराखंड चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी 1 सप्ताह ही हुआ है लेकिन अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. बदरीनाथ धाम में 1, केदारनाथ धाम में 5, गंगोत्री में 4 और यमुनोत्री में पांच इसी तरह से आगे भी 3 से 4 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 15 July 2025: यूपी, बिहार से गुजरात, महाराष्ट्र तक भारी बारिश; जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Delhi Airport Weather Advisory: भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट पकड़ने से पहले जान लें बातें!

Kal Ka Mausam, 12 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान तक बारिश का दौर, जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

बारिश के पानी में गिरे फोन को काफी देर तक ढूंढता रहा शख्स, नहीं मिला तो निराश होकर लगा रोने (Watch Viral Video)

\