Video: मणिपुर हिंसा के बीच कांग्रेस को याद आया 26/11 मुंबई हमला, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
PM Modi | Photo: ANI

नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया. अमित शाह ने विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जमकर वार किए. मणिपुर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, "मणिपुर पर राजनीति शर्मनाक है." अमित शाह के आरोप पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हम राजनीति नहीं करते. जब 26/11 मुंबई हमला हो रहा था तो मोदी जी मुंबई गए और वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. राहुल गांधी ने मणिपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. मणिपुर के राज्यपाल से मुलाकात के बाद जब प्रेस ने उन्हें घेरा तो उन्होंने कुछ बातें कहीं. एनडीए और बीजेपी हर चीज में राजनीति करती है, हम नहीं करते.' Manipur Violence: हिंसा की आग में जल रहा मणिपुर पर क्यों नहीं हटाए गए सीएम बीरेन सिंह? अमित शाह ने दिया जवाब.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'गृह मंत्री और सरकार ने यह दिखाने की कोशिश की, कि वे मणिपुर के मुद्दे पर गंभीर हैं. गृह मंत्री ने अपनी मणिपुर की यात्रा में कहा था कि वे मणिपुर 15 दिन बाद फिर आएंगे, उन्होंने वहां के लोगों से 10 वादों की बात कही थी. उन वादों का क्या हुआ?

देखें Video:

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'गृह मंत्री मुख्य मुद्दे पर बोलने की बजाए अपनी योजनाओं के बारे में बोलते रहे. हमारा अविश्वास प्रस्ताव लाने का मकसद प्रधानमंत्री को मणिपुर पर बोलने के लिए बाध्य करना था.'

गृह मंत्री ने क्या बोला?

मणिपुर हिंसा को लेकर अमित शाह ने कहा कि हिंसा का कोई समर्थन नहीं करता. जो घटना हुई वह शर्मनाक है. उसपर राजनीति करना और भी शर्मनाक है. शाह ने कहा, "एक भ्राति फैलाई गई है कि सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहती. मैंने अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी. विपक्ष चर्चा नहीं चाहता था. आप गृह मंत्री को बोलने ही नहीं देना चाहते हो."