WB Teacher Scam: अभिषेक बनर्जी की पेशी को लेकर CBI के निजाम पैलेस कार्यालय में कड़ी सुरक्षा

पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में भर्ती से जुड़े घोटाले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के यहां आने से पहले शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई.

Abhishek Banerjee (Photo Credit: Twitter)

कोलकाता, 20 मई: पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में भर्ती से जुड़े घोटाले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के यहां आने से पहले शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), जिसके पास निजाम पैलेस परिसर के आंतरिक घेरे की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, ने ड्यूटी पर अपने कर्मियों की संख्या बढ़ा दी है. यह भी पढ़ें: Teacher Scam: स्कूल भर्ती मामले में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर सकती है सीबीआई व ईडी- कलकत्ता हाईकोर्ट

निजाम पैलेस परिसर का बाहरी घेरा और उसे जोड़ने वाली सड़क आज सुबह से ही कोलकाता पुलिस के जवानों के नियंत्रण में है. कई जगहों पर रेलिंग लगा दी गई है. वहीं निजाम पैलेस से सटी सड़कों के हर नुक्कड़ पर कोलकाता पुलिस के वदीर्धारी और सादी पोशाक वाले जवान मौजूद हैं.

निजाम पैलेस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का प्रभार पुलिस उपायुक्त के स्तर के दो अधिकारियों को सौंपा गया है. चार सहायक आयुक्त, चार निरीक्षक और 16 उप-निरीक्षक उनकी सहायता कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 2021 में जब पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों, तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और कोलकाता नगर निगम के एक पूर्व महापौर को सीबीआई गिरफ्तार कर निजाम पैलेस लाई थी तो सत्ताधारी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सीबीआई कार्यालय के सामने इकट्ठे होकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे.

तब ईंट-पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आई थीं. संभवत: इसी को ध्यान में रखते हुए आज सुबह से ही पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है.

Share Now

\