Delhi Water Crisis: दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति, यहां देखें प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट

दिल्ली में जल संकट के चलते रविवार को कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) द्वारा सोनीया विहार जल कार्यों के शटडाउन की घोषणा के बाद ये समस्या पैदा हुई है.

Credit -ANI

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट के चलते रविवार को कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) द्वारा सोनीया विहार जल कार्यों के शटडाउन की घोषणा के बाद ये समस्या पैदा हुई है. प्रभावित क्षेत्रों में जोरी बाग, लोधी कॉलोनी, बी के दत्त कॉलोनी, करबला, अलीगंज, गोल्फ लिंक, भारती नगर, पंडारा पार्क, पंडारा रोड, बापानगर, काका नगर, उच्च न्यायालय, लक्ष्मी बाई नगर, पूर्व किडवई नगर, पश्चिम किडवई नगर, तुगलक क्रीसेंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, रविंद्र नगर, खान मार्केट, लोधी एस्टेट और आसपास के इलाके शामिल हैं.

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, पानी की आपूर्ति में कमी से स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. अधिकारियों ने निवासियों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें.

ये भी पढें: Delhi Water Crisis: दिल्ली में ‘जल संकट’ से त्राहि-त्राहि, AAP मंत्रियों ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

इस जल संकट के कारण लोगों को अपने दैनिक कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ेगा, जैसे कि खाना बनाना, साफ-सफाई और अन्य दैनिक जरूरतें. सरकार की ओर से इस समस्या का जल्द समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल नागरिकों को अपने पानी के उपयोग में सजग रहना होगा. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना और आवश्यकतानुसार पानी का संग्रह करना इस समय अत्यंत आवश्यक है, ताकि संकट के इस समय में सभी को कुछ राहत मिल सके.

Share Now

\