दिल्ली में प्री- मानसून बारिश से तुगलकाबाद समेत कई इलाकों में भरा पानी, देखें तस्वीर
दिल्ली में बारिश से जल-जमाव (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्री- मानसून (Pre-Mansoon) बारिश से तपती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली हैं. लेकिन दिल्ली के कई इलाके में इस बारिश से जल जमाव की स्थित पैदा हो गई है. रविवार को दिल्ली में अब तक देखा गया था कि दिल्ली-फरीदाबाद सीमा (Delhi-Faridabad Border) के पास कई जगहों पर काफी मात्रा में पानी जमा होने से लोगों को पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा था. वही इस बारिश से दिल्ली के तुगलकाबाद (Tughlakabad) के पास स्थित अंडरपास के पास पानी  भर गया. जिस वजह से वहा से गुजरने वाले लोगों को पानी के बीच से ही जाना पड़ रहा है. हालांकि प्री मानसून बारिश से दिल्ली के अन्य इलाकों में भी जल जमाव की स्थित पैदा हो गई है.

वही दिल्ली में होने वाले बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आशंका जाहिर किया है कि दिल्ली के साथ ही सटे राज्यों में अगेले दो दिन तक मौसम सुहाना रहने के साथ ही बारिश हो सकती हैं. मौसम विभाग (Weather Department) की माने तो अलगे दो दिनों में दिल्ली के साथ ही हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, और उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना रहने के साथ ही बारिश की उम्मीद हैं. यह भी पढ़े: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट, राजधानी के कुछ हिस्सों में हुआ जलभराव

दिल्ली के आश्रम इलाके की तस्वीरें:

बता दें कि दिल्ली में आज सुबह से रुक- रुक कर किसी इलाके में तेज तो किसी इलाके में जोर बारिश हो रही है. जिस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जल- जल जमाव की स्थित पैदा हो गई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से आशंका जाहिर के गई हैं कि मुंबई में 2 जून से तेज बारिश हो सकती हैं.