जूनागढ़: जान की बाजी लगाकर टैंकर ड्राइवर ने बचाई गाय की जान, Video हुआ वायरल

गुजरात के जूनागढ़ (Junagadh) से एक हैरान करने वाला वीडियो (Video) सामने आया है. जहां तेज रफ्तार से एक टैंकर सड़क पर जा रहा था कि उसके सामने एक गाय घूमते हुए दिखाई दी.

टैंकर व गाय (Photo Credits Youtube)

गांधीनगर: गुजरात के जूनागढ़ (Junagadh) से एक हैरान करने वाला वीडियो (Video) सामने आया है. जहां तेज रफ्तार से एक टैंकर सड़क पर जा रहा था कि उसके सामने एक गाय (Cow) घूमते हुए दिखाई दी. जिसके बाद टैंकर के ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अचानक से ब्रेक लगा दिया. जिसकी वजह से गाय की जान बच सकी. यदि वह ब्रेक नहीं लगाता तो गाय को बच पाना मुश्किल था. इस घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आप इस वीडियो में देख सकते है कि तेज रफ्तार से एक तरफ से एक टैंकर आ रहा है. टैंकर चालक गाय को लेकर बेखबर रहता है. उसे लगता है पूरा रोड खाली है. इसी बीच सड़क पर एक गाय घूमते हुए दिखाई देती है. वह कुछ समझ पाता कि अपनी जान की परवाह ना करते हुए अचानक से ब्रेक लगा दिया. गाय तो बच गई लेकिन इस दौरान टैंकर पलटते पलटते बच गया. यदि टैंकर पलटा जाता तो ड्राइवर की जान बच पाना मुश्किल था. लेकिन वह अपने सूझ- बूझ से गाय और खुद की भी जाना बचा लिया. यह भी पढ़े: मुंबई में बाल-बाल बची बुर्केवाली महिला की जान, वीडियो वायरल

वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग टैंकर ड्राइवर की तारीफ कर रहे है. लोगों का कहना है कि ड्राइवर चाहता तो गाय को रौंद सकता था. लेकिन उसने अपनी जान की परवाह ना करते हुए गाय को बचाया. ऐसे में ड्राइवर की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है.

Share Now

\