Washim Fire Video: भीषण गर्मी के बीच महाराष्ट्र के वाशिम जिले के शिरपुर जैन बस स्टैंड क्षेत्र में भीषण आग लग गई. इस आग में कई दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानों में आग की लपटें भड़क रही हैं और लकड़ी की कई दुकानें धू-धू कर जल रही हैं.
आग की शुरुआत गैस सिलेंडर के विस्फोट से!
शुरुआती जांच के अनुसार, आग की शुरुआत गैस सिलेंडर के विस्फोट से हुई बताई जा रही है. हालांकि, गैस सिलेंडर विस्फोट की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. यह भी पढ़े: Bhiwandi Fire Accident: ठाणे के भिवंडी में रिचलैंड कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद; VIDEO
वाशिम में लगी भीषण आग
#WATCH | Washim, Maharashtra: Several shops caught fire in the Shirpur Jain bus stand area. Fire tenders are at the spot. More details awaited.
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/orYMYSrE1T
— ANI (@ANI) May 17, 2025
दमकल की गाड़ियां मौके पर
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं.
आग से व्यापारियों को भारी नुकसान
जानकारी के मुताबिक, इस भीषण आग से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि नुकसान का सही आंकलन अभी नहीं किया जा सका है. वहीं, आग से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.













QuickLY