Dog Meat: कर्नाटक के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर हिंदू कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. उनका आरोप है कि राजस्थान से ट्रेन के जरिए बेंगलुरु में मटन की जगह कुत्ते का मांस भेजा जा रहा है. उन्होंने संदिग्ध मांस के डिब्बे भी जब्त किए हैं. इस बवाल के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया. फिलहाल, खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता विभाग इन दावों की जांच में जुट गया है.
जानकारी के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ, जब राजस्थान से मालगाड़ी की 90 डिब्बों में 4,500 किलो मांस बेंगलुरु आ रहा था. इसी दौरान यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर हिंदू कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक लिया और मीट की जांच करने लगे.
क्या राजस्थान से बेंगलुरु सप्लाई किया गया 4500 किलो कुत्ते का मांस?
Dog Meat Scandal in Bengaluru: ಬೆಂಗಳೂರಿನ ಹೋಟೆಲ್ ಗಳಿಗೆ ನಾಯಿ ಮಾಂಸ ಸರಬರಾಜು..? | Abdul Razack
WATCH #RepublicKannada LIVE: https://t.co/EjLcVNHWsb
#DogMeat #dogmeatscandal #abdulrazak #AbdulRazack #puneethkerehalli #republickannada #kannadanews #kannadalatestnews #karnatakanews… pic.twitter.com/cMCx4S4WUN
— Republic Kannada (@KannadaRepublic) July 26, 2024
कथित तौर पर ऐसा कहा जा रहा है कि हिंदू कार्यकर्ताओंं का दावा था कि कुछ मीट बॉक्स की जांच करने पर उन्हें मटन के बजाय कुत्ते का मांस मिला है. हालांकि, मीट व्यापारी उनके दावे को झूठा बता रहे थे और जोर देकर कह रहे थे कि मीट वास्तव में मटन था. इस घटना के बाद हिंदू कार्यकर्ताओं की मीट खरीदारों से झड़प हो गई. इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.