Haryana: गणतंत्र दिवस पर सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान- राज्य में 17 राष्ट्रीय राजमार्ग और अंबाला में शहीदों को समर्पित वार मेमोरियल बनेगा

हरियाणा ने कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का देश की आजादी और सरहदों की रक्षा में अहम योगदान है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) ने कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को भारत का 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) मनाया. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने अंबाला में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का देश की आजादी और सरहदों की रक्षा में अहम योगदान है. मुख्यमंत्री ने सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को किया नमन करते हुए कहा कि अंबाला की वीरभूमि से ही स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी जली थी. इसलिए हमारी सरकार ने अंबाला में शहीदों को समर्पित वार मेमोरियल बनाने का फैसला लिया है.

केंद्र सरकार का बखान करते हुए सीएम ने कहा “आज के दिन सिर्फ संविधान ही नहीं बना बल्कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र बना था. भारत में संविधान नहीं बल्कि संविधान में भारत बसता है. मौजूदा केन्द्र सरकार ने देश की संप्रभुता के लिए कई अहम फैसले लिए है. धारा 370 और 35 ए को हटाना, नागरिकता संशोधन अधिनियम, राम मंदिर निर्माण देशहित के फैसले है.” Haryana: सीएम मनोहर लाल ने किया ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल लॉन्च

उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभाषचंद्र बोस जी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया. गुरु गोबिंद जी के साहिबजादों की शहीदी को 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस में मनाना हमारी विरासत को नई पीढ़ियों से जोड़ने का काम है.”

अपने शासन की उपलब्धियां बताते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा “प्रदेश में 17 राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाएंगे जिससे हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ जाएगा. इसके साथ ही हर जिले में मेडिकल कालेज और 200 बेड का अस्पताल बनाने का हमने फैसला किया. जबकि अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए हम 1 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार की आय को 1 लाख 80 हजार तक ले जाने का प्रयास हर रहे हैं.”

राज्य सरकार की योजनाओं पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत हम घर तक जाकर कोविड वैक्सीन लगा रहे हैं. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत हमारा लिंगानुपात 871 से बढ़कर 914 हुआ. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलें खरीदने वाला हरियाणा पहला राज्य बना. पानी बचाने के लिए हमने मेरा पानी मेरी विरासत योजना चलाई जा रही है.

उन्होंने कहा “हरियाणा देश का पहला राज्य जहाँ पढ़ी-लिखी पंचायतें है. हमने गांवों को लालडोरा से मुक्त किया इसी योजना को केंद्र ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के नाम से चलाया है. ग्रामीण क्षेत्रों के डिजिटलिकरण के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल पर 6197 गांवों का डाटा अपलोड कराया. म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के 77 फीसदी गांवों को बिजली दी जा रही है आज से इसमें 85 नए गांव जुड़े है. परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर 72 लाख परिवारों का पंजीकरण किया. हमारी सरकार की नीतियों की प्रशंसा कई बार खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की है.”

Share Now

\