पूरा भारत कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके साथ लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि देश के लिए यह 21 दिन बेहद खास है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को सूबे की जनता को गुडी पाडवा की शुभेक्षा देते हुए कहा कि कोरोना वायरस दुनिया के लिए एक युद्ध के समान है. राज्य की जनता से कहा कि घरों में एसी का प्रयोग कम करें. लॉकडाउन पर उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरी चीजें जैसे मेडिकल, राशन की दूकान और अस्पताल बंद नहीं होंगे.
सीएम उद्धव ठाकरे ने इस दौरान लोगों से अपील किया है कि अपने बच्चों का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि हमारे पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है जैसे सब्जी, चावल और अन्य जरूरी वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं. इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा मनाएंगे. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण इस बार महाराष्ट्र में नव वर्ष की शुरुआत के तौर पर मनाए जाने वाले गुड़ी पड़वा पर्व का जश्न सादे तरीके से मनाया गया. सूबे की जनता ने लॉकडाउन (बंद) के कारण घरों में ही रहे.
सीएम उद्धव ठाकरे:-
It is a war-like situation so I have compared this Coronavirus with war, when we are not aware of the enemy then the enemy will attack us, so we have to be aware as we cannot see this enemy: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray. https://t.co/H4cc035OK9
— ANI (@ANI) March 25, 2020
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में मंगलवार रात से अब तक कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित कुल लोगों की संख्या 112 पर पहुंच गई. यह देश में अब तक किसी राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नए मामले सांगली जिले से आए हैं जहां इस्लामपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए.