Uttarakhand Elections 2022: 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव वोटिंग जारी, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत (Photo: Facebook)

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के चुनाव के लिए सोमवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया, जहां प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता 632 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर देंगे. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. Elections 2022: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में वोटिंग जारी, PM बोले- मतदान का रिकॉर्ड बनाएं वोटर्स.

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में शाम छह बजे तक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करे. लोकतंत्र में प्रत्येक मत अमूल्य है.’’

कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के कारण प्रदेश में शुरूआत में चुनाव प्रचार केवल जनसंपर्क तक ही सिमटा रहा, लेकिन राहत की बात यह है कि अब संक्रमण मामलों की संख्या में गिरावट आ गयी है .

बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला कड़ा

करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. बहरहाल, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है.

इसके अलावा, क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी 48 सीटों पर चुनाव लड़कर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है. हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं .

पुष्कर सिंह धामी के कंधो पर बीजेपी का दारोमदार 

बीजेपी की तरफ से पार्टी का दारोमदार मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कंधों पर है जो पिछले एक पखवाड़े से पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. खटीमा से लगातार तीसरी बार विजय का सपना देख रहे रहे धामी का मुकाबला भुवन चंद्र कापड़ी से है जो कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

लालकुआं से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं हरीश रावत

कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार लालकुआं से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के मोहन बिष्ट के अलावा कांग्रेस की बागी प्रत्याशी संध्या डालाकोटी से है.

AAP के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल

मुख्यमंत्री पद के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से खड़े हुए हैं. कांग्रेस ने इस सीट से विजयपाल सिंह सजवान को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से सुरेश चौहान को टिकट दिया है.

बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार शहर से और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर गढ़वाल सीट से चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा, अलावा ऋषिकेश से राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, लैंड्सडाउन से कांग्रेस की अनुकृति गुसाईं रावत चुनावी मैदान में हैं. चुनाव लड़ने वाले अन्य कैबिनेट मंत्रियों में नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल, मसूरी से गणेश जोशी, हरिद्वार (ग्रामीण) से स्वामी यतीश्वरानंद शामिल हैं.

2017 के चुनाव में बीजेपी को 57 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. दो सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे.