हरिद्वार में एक मतदान केंद्र पर मतदाता ने ईवीएम तोड़ी, पुलिस ने लिया हिरासत में

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. लोग अपने मतों का प्रोयग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं.

Representational Image | PTI

हरिद्वार, 19 अप्रैल : उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. लोग अपने मतों का प्रोयग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट पर मतदाता द्वारा ईवीएम मशीन तोड़ने की घटना सामने आई है. हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र 126 ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम तोड़ दिया.

मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को नीचे पटक दिया. उसने चिल्लाते हुए कहा कि हम ईवीएम मशीन का विरोध करते हैं. उसने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव कराओ. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 Voter Turnout: वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, 11 बजे तक बंगाल में 33 % और यूपी में 25 % मतदान

फिलहाल पुलिस ने मतदाता को हिरासत में ले लिया है. ईवीएम मशीन टूट गई, लेकिन बाद में उसे चालू किया गया. मतदाता की इस हरकत से मतदान केंद्र पर अफरा-तरफी का माहौल बन गया. बाहर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मतदाता को पकड़कर रेल चौकी ले गए, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

Share Now

\