Virulent Newcastle Disease: आंध्र प्रदेश में संक्रमण से बचने के लिए ‘नो नॉन-वेज वीक’, कोरोना वायरस फैलने की अफवाह से दहशत
मुर्गा (Photo Credits: Pixabay)

अमरावती: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 1500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के गोदावरी जिले (Godavari District) में दो हजार से अधिक ब्रॉयलर चिकन (Broiler Chicken) की मौत से दहशत का माहौल है. दरअसल जिले में ऐसी अफवाह फैली है कि मुर्गियों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोदावरी जिलों में हजारों चिकन की मौत से पोल्ट्री-फ़ार्म मालिकों के साथ ही आम जनता में दहशत फैल रही है. तनुकु (Tanuku) शहर में लोगों से एक हफ्ते तक नॉन-वेज बंद करने की अपील की गई है. जबकि पूर्वी गोदावरी जिले में अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि एक विशेष पोल्ट्री फार्म से चिकन खाने से कोरोना वायरस (COVID-19) की चपेट में आ सकते है. चीन में पुलिस कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को मार रही गोली? जानें इस वायरल वीडियो की हकीकत

तानुकु के स्थानीय विधायक करुमुरी वेंकटनागेश्वर राव (Karumuri Venkatanageswara Rao) ने कस्बे में 'नॉन-वेज वीक' की घोषणा की है. विधायक ने कहा कि पोल्ट्री फार्म में हजारों मुर्गे एक वायरस के शिकार हुए थे. इस वजह से लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के लिए नॉन-वेज नहीं खाने की अपील की गई है.

उल्लेखनीय है कि पूर्वी गोदावरी जिले में पिछले कुछ समय में 2,000 से अधिक ब्रॉयलर चिकन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आलमुरु मंडल (Alamuru Mandal) में ब्रॉयलर चिकन की मौत वीएनडी (Virulent Newcastle Disease) वायरस के कारण हुई है.