जज्बे से भरे मनोहर पर्रिकर का 'हाउज द जोश' वाला यह वीडियो आपको कर देगा भावुक
अपने मेहनतकश अंदाज, सादगी के लिए मशहूर 63 वर्षीय गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने आवास पर कल देर शाम अंतिम सांस ली. करीब एक साल पहले पैंक्रियाटिक कैंसर का पता लग जाने के बावजूद उन्होंने अपना हर पल देश की जनता की सेवा में लगा दिया.
पणजी: अपने मेहनतकश अंदाज, सादगी के लिए मशहूर 63 वर्षीय गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) ने अपने आवास पर कल देर शाम अंतिम सांस ली. करीब एक साल पहले पैंक्रियाटिक कैंसर का पता लग जाने के बावजूद उन्होंने अपना हर पल देश की जनता की सेवा में लगा दिया. पूर्व रक्षामंत्री के इसी समर्पण के कारण आज देश में शोक की लहर है.
मनोहर पर्रिकर चार बार गोवा के मुख्यमंत्री बने. उनकी सादगी और मृदुल स्वभाव ने हमेशा लोगों को आकर्षित किया. पिछले दिनों उनका 'उरी' फिल्म का डायलॉग 'हाउस द जोश' का वीडियो काफी वायरल हुआ. इस दौरान उन्होंने एक सुर में तीन बार 'हाउज द जोश' बोला और कहा, "मैं अपना जोश आप लोगों में भरता हूं।" उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.
आपको बता दें कि 26 फरवरी को पर्रिकर ने पाकिस्तान में जैश के आतंकी शिविर पर हमले के लिए वायुसेना को बधाई दी थी. गोवा मेडिकल कालेज और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पर्रिकर ने ट्वीट कर वायुसेना की प्रशंसा की थी माना जा रहा है कि हमले में 300 से ज्यादा आतंकी और उनके प्रशिक्षक मारे गए थे.
गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का आज शाम अंतिम संस्कार किया जाएगा. कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद रविवार को उनका निधन हो गया. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय और प्रदेश के कला-संस्कृति केंद्र में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. आज शाम 5 बजे राष्ट्रीय शोक और राजकीय सम्मान के साथ पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक पूर्व रक्षामंत्री पर्रिकर की अंत्येष्टि में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.