Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल पश्चिम में फिर भड़की हिंसा, संदिग्ध उग्रवादियों की गोलीबारी में महिला की मौत; VIDEO
मणिपुर में आज फिर हिंसा की खबर आई है. यहां इंफाल पश्चिम जिले के कोत्रुक इलाके में कथित तौर पर संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने पहाड़ी की चोटी से तलहटी में स्थित मीतेई गांवों पर गोलीबारी की है.
Manipur Violence: मणिपुर में आज फिर हिंसा की खबर आई है. यहां इंफाल पश्चिम जिले के कोत्रुक इलाके में कथित तौर पर संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने पहाड़ी की चोटी से तलहटी में स्थित मीतेई गांवों पर गोलीबारी की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में एक मैतेई महिला की मौत हो गई और उसकी 12 साल की बेटी घायल हो गई है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी अभी भी जारी है. जवाबी फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए इंफाल के राज मेडिसिटी ले जाया गया है, जहां वे अब खतरे से बाहर हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान सुरबाला नांगबाम (31) के रूप में हुई है. उसकी घायल बेटी को इलाज के लिए लांफेल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. दोनों गोली लगने से घायल हुई थीं.
इंफाल पश्चिम में फिर भड़की हिंसा
सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी दोपहर करीब 2.35 बजे कांगपोकपी के नखुजंग गांव से इंफाल पश्चिम के कडांगबंद की ओर शुरू हुई. हमलावरों ने ड्रोन के जरिए एक घर पर "बम" गिराया. इस हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सुरक्षा बल ड्रोन हमले के दावों की जांच कर रहे हैं. मैतेई समुदाय के लोगों ने दावा किया कि 'कुकी आतंकवादियों' ने महिला की हत्या की, जबकि कुकी जनजाति के लोगों का आरोप है कि मैतेई लोगों ने सबसे पहले कांगपोकपी के कुकी गांवों पर गोलीबारी शुरू की.
बता दें, कांगपोकपी कुकी बहुल इलाका है, जबकि इंफाल पश्चिम मैतेई बहुल घाटी में है. कुकी जनजाति और मैतेई समुदाय मई 2023 से यहां कई मुद्दों को लेकर आपस में लड़ रहे हैं.