Vikas Dubey Dead: कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में ढेर, भागने की कर रहा था कोशिश
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 8 जवानों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी विकास दुबे पीटीआई न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार शुक्रवार यानि आज एसटीएफ व पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मार दिया गया है. सूचना के अनुसार कानपुर में एसटीएफ की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले (Kanpur) में 8 जवानों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) पीटीआई न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार शुक्रवार यानि आज एसटीएफ व पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मार दिया गया है. सूचना के अनुसार कानपुर में एसटीएफ की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान विकास दुबे ने पिस्टल छीनकर एसटीएफ व पुलिस कर्मियों पर गोली चलाई. इस मुठभेड़ में एसटीएफ व पुलिस के कुछ कर्मचारी भी घायल हुए हैं.
बता दें कि बीते गुरूवार को उज्जैन (Ujjan) शहर स्थित महाकाल मंदिर से विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान विकास मंदिर परिसर में चिल्ला-चिल्लाकर खुद को विकास दुबे बताता रहा. बीते बुधवार को पुलिस ने विकास दुबे को पकड़ने के लिए उसपर रखी गई इनाम राशि को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रूपये तक कर दिया था.
गौरतलब हो कि बीते 2 जुलाई की रात को गैंगस्टर विकास दुबे और उसके कुछ साथियों ने पुलिस टीम को घेरकर डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. जबकि इस हमले में करीब सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. यह राज्य में पहली बार पुलिस को किसी मुठभेड़ में हुआ इतना बड़ा नुकसान था.