नागपुर: RSS मुख्यालय पर विजयादशमी उत्सव शुरू, HCL के अध्यक्ष शिव नाडर समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता पहुंचे
केशव बलिराम हेडगेवार ने विजयादशमी के दिन 1925 में आरएसएस की स्थापना की थी. जिसके बाद से आज के ही दिन विजयदशमी के दिन हर साल नागपुर में यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. आरएसएस ने इस साल विजयदशमी के दिन अपनी स्थापना के 93 साल पूरे कर लिया है. बता दें कि जब आरएसएस की पहली शाखा पांच स्वयंसेवकों के साथ शुरू हुई थी. आज पूरे भारत में आरएसएस के 50 हजार से अधिक शाखाएं हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के विजयादशमी (Vijayadashmi) उत्सव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह, देवेंद्र फडणवीस और एचसीएल (HCL) के अध्यक्ष-संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित शिव नाडर (Shiv Nadar) पहुंच गए हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की ओर से विजयादशमी पर पथ संचलन मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने पूरे विधिविधान से शस्त्र पूजा की. विजयदशमी के दिन हर साल नागपुर में यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. पिछले साल विजयादशमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी थे. आरएसएस का यह सालाना कार्यक्रम है जिस पर राजनीतिक विश्लेषकों की नजर रहती है क्योंकि विजयदशमी पर आरएसएस प्रमुख के भाषण में संघ के साथ-साथ उससे जुड़े संगठनों का आने वाले समय का एजेंडा सामने आता है.
केशव बलिराम हेडगेवार ने विजयादशमी के दिन 1925 में आरएसएस की स्थापना की थी. जिसके बाद से आज के ही दिन विजयदशमी के दिन हर साल नागपुर में यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. आरएसएस ने इस साल विजयदशमी के दिन अपनी स्थापना के 93 साल पूरे कर लिया है. बता दें कि जब आरएसएस की पहली शाखा पांच स्वयंसेवकों के साथ शुरू हुई थी. आज पूरे भारत में आरएसएस के 50 हजार से अधिक शाखाएं हैं.
यह भी पढ़ें:- VijayaDashami 2019: पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं.
गौरतलब हो कि रतन टाटा, राहुल बजाज के बाद अब मशहूर उद्योगपति अजीम प्रेमजी ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर मुख्यालय पर दस्तक दे दी. शनिवार को नागपुर पहुंचे अजीम प्रेमजी ने रेशिमबाग में संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी, वहीं इसके बाद वह महाल स्थित संघ मुख्यालय में सरसंघचालक मोहन भागवत से मिले. करीब आधे घंटे तक उनके बीच बातचीत चली। देश, समाज, अर्थव्यवस्था आदि मुद्दों पर बातचीत होने की संघ सूत्रों ने आईएएनएस को जानकारी दी. ( आईएएनएस इनपुट )