विदिशा: तीन मंजिला मकान ढहा, 3 लोगों को निकाला गया
पिछले एक महीने में देशभर में कई जगहों पर इमारतें गिरी हैं. कुछ दिनों पहले दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 121 स्थित गढ़ी चौखंडी में तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी
मध्य प्रदेश के विदिशा में गुलाबगंज में आज 3 मंजिला मकान ढह गई. मकान के मलबे से 3 व्यक्ति को निकला गया तो वहीं कुछ लोगों के फंसे होने की खबर है. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन बचाव और राहत कार्यों में लग गया. रेस्क्यू अभियान की शुरुआत हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमारत में मकान मालिक अपने परिवार के साथ रहता था. उनके मलबे में दबे होने की आशंका हैं.
बता दें कि पिछले एक महीने में देशभर में कई जगहों पर इमारतें गिरी हैं. कुछ दिनों पहले दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 121 स्थित गढ़ी चौखंडी में तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी. उसी दौरान गाजियाबाद जिले में 5 मंजिला इमारत गिर गई थी. बहरहाल, आज विदिशा में बिल्डिंग गिरते ही आसपास अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे.
वहीं, पुलिस प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. पुलिस हादसे की वजह भी तलाश रही हैं.