Videos: हिमाचल में बारिश से भारी तबाही, 48 घंटों में 17 लोगों की मौत; कैमरे पर कैद हुए खौफनाक मंजर
Hmachal Pradesh Rains | Photo: PTI

शिमला: देश के अधिकांश राज्य इस वक्त भारी बारिश से जूझ रहे हैं. रविवार से कई राज्यों में हुई बारिश के बाद तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हिमाचल प्रदेश में स्थिति सबसे अधिक खराब है. राज्य के हिस्सों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ और अचानक बाढ़ आ गई. इस दौरान कई इलाके जलमग्न हो गए, सड़कें, वाहन और घर बह गए. सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के जो वीडियो सामने आ रहे हैं वे भयावह हैं. Weather Alert: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश ने किया हाल-बेहाल, दिल्ली में खतरे के निशान के ऊपर यमुना.

हिमाचल में बीते दो दिन में बारिश के कारण हुए हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस मानसून सीजन के दौरान हिमाचल प्रदेश में अब तक 72 लोगों की मौत की खबर है. 8 लोग लापता हैं, जबकि 94 लोग घायल हुए हैं. इस दौरान प्रदेश में भूस्खलन की 39 घटनाएं सामने आई हैं. 1 बादल फटने की घटना और 29 फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आईं.

कुल्लू हाईवे का भयानक मंजर

भारी बारिश से बद्दी, कुल्लू और ऊना में कई पुल टूट गए और कुल्लू में लारगी विद्युत परियोजना जलमग्न हो गई है. भारी बारिश और बाढ़ के कारण जल शक्ति विभाग की 4,680 जलापूर्ति योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं. राज्य की सभी नदियों - सतलुज, ब्यास और यमुना - जो पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में प्रवेश करती हैं, उफान पर हैं.

लैंडस्लाइड का खतरनाक वीडियो

मनाली में स्थिति भयावह

पानी में बहे वाहन

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके मद्देनजर सरकार ने गैर-जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है. अत्‍यधिक बारिश के कारण राज्‍य में कई स्‍थानों पर भूस्खलन हो चुका है और राजमार्ग तथा लिंक सड़कें अवरुद्ध हैं.

राज्य सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में भारी बारिश को देखते हुए मंगलवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. अत: तब तक यात्रा करने से बचें जब तक यह अत्यंत आवश्यक न हो.'