शिमला: देश के अधिकांश राज्य इस वक्त भारी बारिश से जूझ रहे हैं. रविवार से कई राज्यों में हुई बारिश के बाद तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हिमाचल प्रदेश में स्थिति सबसे अधिक खराब है. राज्य के हिस्सों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ और अचानक बाढ़ आ गई. इस दौरान कई इलाके जलमग्न हो गए, सड़कें, वाहन और घर बह गए. सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के जो वीडियो सामने आ रहे हैं वे भयावह हैं. Weather Alert: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश ने किया हाल-बेहाल, दिल्ली में खतरे के निशान के ऊपर यमुना.
हिमाचल में बीते दो दिन में बारिश के कारण हुए हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस मानसून सीजन के दौरान हिमाचल प्रदेश में अब तक 72 लोगों की मौत की खबर है. 8 लोग लापता हैं, जबकि 94 लोग घायल हुए हैं. इस दौरान प्रदेश में भूस्खलन की 39 घटनाएं सामने आई हैं. 1 बादल फटने की घटना और 29 फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आईं.
कुल्लू हाईवे का भयानक मंजर
#HimachalPradesh : #Manali - Kullu Highway 😳
View From My Balcony #HeavyRainfall pic.twitter.com/6298PjvQBM
— Kaushik Kanthecha 🇮🇳 (@Kaushikdd) July 9, 2023
भारी बारिश से बद्दी, कुल्लू और ऊना में कई पुल टूट गए और कुल्लू में लारगी विद्युत परियोजना जलमग्न हो गई है. भारी बारिश और बाढ़ के कारण जल शक्ति विभाग की 4,680 जलापूर्ति योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं. राज्य की सभी नदियों - सतलुज, ब्यास और यमुना - जो पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में प्रवेश करती हैं, उफान पर हैं.
लैंडस्लाइड का खतरनाक वीडियो
2nd Life to the Car driver and passengers 🙏🏻🙏🏻
Kalka - Shimla National Highway at Sanwara#HimachalPradesh pic.twitter.com/WU2xFQNpkI
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) July 9, 2023
मनाली में स्थिति भयावह
Bus has been swept away somewhere at Manali.#HimachalFloods pic.twitter.com/MswyNJHCXP
— WeAreHimachalis (@WeAreHimachalis) July 10, 2023
Several cars washed away in Manali#HimachalPradesh pic.twitter.com/IcJmdIJ0mn
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) July 9, 2023
पानी में बहे वाहन
Video which I just got from kasol.#HimachalPradesh #Himachal #kasol #flooding #monsoon pic.twitter.com/6ouluUBl5n
— Sidharth Shukla (@sidhshuk) July 9, 2023
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके मद्देनजर सरकार ने गैर-जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है. अत्यधिक बारिश के कारण राज्य में कई स्थानों पर भूस्खलन हो चुका है और राजमार्ग तथा लिंक सड़कें अवरुद्ध हैं.
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में भारी बारिश को देखते हुए मंगलवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. अत: तब तक यात्रा करने से बचें जब तक यह अत्यंत आवश्यक न हो.'