नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) ने बुधवार को दुबई एयरपोर्ट पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) से मुलाकात की और उन्हें नवंबर में होने वाले स्टेट बिजनेस समिट के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान रानिल विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी से पूछा, "क्या वह विपक्षी गठबंधन (इंडिया) का नेतृत्व करने जा रही हैं." इस पर ममता बनर्जी ने मुस्कुराते हुए कहा, "यह लोगों और विपक्ष के रुख पर निर्भर करता है." ममता बनर्जी दुबई और स्पेन की 12 दिवसीय यात्रा पर हैं. AAP और कांग्रेस में बढ़ी तकरार? हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी केजरीवाल की पार्टी.
ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और कुछ विषय पर चर्चा में शामिल होने के लिए बुलाया. मैं उनके अभिवादन से अभिभूत हूं और उन्हें कोलकाता में ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023’ (बीजीबीएस) में आमंत्रित किया है.’’ बनर्जी ने यह भी कहा कि विक्रमसिंघे ने उन्हें श्रीलंका का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है.
यहां देखें सीएम ममता ने क्या कहा:
VIDEO | Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe asked West Bengal CM Mamata Banerjee "if she is going to lead the opposition alliance (INDIA)."
To this, Banerjee smiled and replied: "It depends on people. The opposition may be (in) position also."
The brief interaction… pic.twitter.com/rA8Wc2JtOx
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2023
ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘श्रीलंका के राष्ट्रपति ने मुझे उनके देश आने का हार्दिक निमंत्रण दिया। यह गहरे निहितार्थों वाली एक सुखद बातचीत थी.’’
बनर्जी मंगलवार शाम को दुबई पहुंचीं और आज सुबह विमान से स्पेन जाने के लिए वहां हवाई अड्डे पर थीं. बनर्जी मंगलवार सुबह दुबई और स्पेन के दौरे पर रवाना हुईं, इस दौरान वह राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए बिजनेस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी.