त्रिपुरा कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पुलिस स्टेशन में शख्स को मारा थप्पड़, काफिले पर किया था हमला, देखें- VIDEO

वहीं इस घटना के बाद प्रद्युत ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी बहन प्रज्ञा देव बर्मन पर इस व्यक्ति ने ईंट से हमला किया था. इस घटना में वो बाल-बाल बच गई. प्रद्युत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कहा कि मेरे साथ जो भी कार्रवाई हो उसके लिए मैं तैयार हूं

घटना सीसीटीवी में कैद हो गई ( फोटो क्रेडिट - ANI)

त्रिपुरा ( Tripura)कांग्रेस के अध्यक्ष प्रद्युत किशोर देव बर्मन (Pradyot Dev Burman)का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों के सामने ही एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. थप्पड़ मारने की यह घटना कैमरे में भी कैद हो गई. जानकारी के अनुसार पुलिस स्‍टेशन में मौजूद शख्‍स को पुलिस ने हिरासत में रखा था. शख्‍स पर आरोप था कि उसने कांग्रेस प्रत्याशी प्रज्ञा देव बर्मन (Pragya Deb Burman) के काफ़िले पर हमला किया था. जिसे प्रद्युत किशोर देव बर्मन ने थप्पड़ मारा वो सत्तारूढ़ आईपीएफटी का समर्थक बताया जा रहा.

वहीं इस घटना के बाद प्रद्युत ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी बहन प्रज्ञा देव बर्मन पर इस व्यक्ति ने ईंट से हमला किया था. इस घटना में वो बाल-बाल बच गई. प्रद्युत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कहा कि मेरे साथ जो भी कार्रवाई हो उसके लिए मैं तैयार हूं. लेकिन मैनें जो किया वो भाई होने के नाते किया.

यह भी पढ़ें:- जैश ने दी पंजाब-राजस्थान के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हुई अलर्ट

गौरतलब पुरा ईस्ट संसदीय सीट के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया है. यह घोषणा मंगलवार देर रात की गई. यहां मतदान दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को होना था. एक अधिकारी ने कहा कि अब इस सीट के लिए मतदान तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होगा. पूर्वोत्तर के इस राज्य की दूसरी लोकसभा सीट -त्रिपुरा वेस्ट- के लिए मतदान 11 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत हो चुका है.

Share Now

\