Sharad Pawar Birthday: शरद पवार हुए 84 साल के, केक काटकर कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें VIDEO
एनसीपी-SP प्रमुख शरद पवार का आज जन्मदिन हैं. शरद पवार आज आज यानी (12 दिसंबर) को 84 साल के हो गए. उन्होंने अपने दिल्ली आवास पर केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर एनसीपी के कुछ नेता भी वहां मौजूद रहे.
Sharad Pawar Birthday: एनसीपी-SP प्रमुख शरद पवार का आज जन्मदिन हैं. शरद पवार आज आज यानी (12 दिसंबर) को 84 साल के हो गए. उन्होंने अपने दिल्ली आवास पर केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर एनसीपी के कुछ नेता भी वहां मौजूद रहे. यह भी पढ़े: Sharad Pawar Birthday: शरद पवार के दिल्ली आवास पत्नी और पार्टी के नेताओं के साथ पहुंचे अजित पवार, दी जन्मदिन की बधाई; VIDEO
शरद पवार के जन्मदिन को लेकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वालों में अब से कुछ समय पहले भतीजे अजीत पवार, (Ajit Pawar) अपनी पत्नी और पार्टी के नेताओं के साथ दिल्ली उनके आवास पहुंचे. यहां उन्होंने शरद पवार को उनके जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल और छगन भुजबल भी उनके साथ थे. सभी नेताओं ने शरद पवार को बधाई देने के बाद उनका आशीर्वाद लिया.
शरद पवार ने मनाया अपना जन्मदिन:
12 दिसंबर 1940 को बारामती में पैदा हुए शरद पवार
आज से 84 साल पहले शरद पवार 12 दिसंबर 1940 को पुणे के बारामती गांव में उनका जन्म हुआ. उनके पिता का नाम गोविंदराव पवार और माता का नाम शारदाबाई पवार है.
राजनीतिक सफर साल 1967 में शुरू किया:
शरद पवार का राजनीतिक सफर साल 1967 से शुरू हुआ. जब वह बारामती से पहली बार विधायक चुने गए. इसके बाद शरद पवार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. शरद पवार महाराष्ट्र के चार बार सीएम रहने के साथ ही केंद्र में यूपी सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं.