Rat Found Alive in Chuteny: हैदराबाद के JNTUH हॉस्टल की बड़ी लापरवाही! मेस में परोसी गई चटनी में जिंदा तैरता हुआ मिला चूहा, छात्र गुस्से में- VIDEO

हैदराबाद केजेएनटीयूएच के हॉस्टल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पढाई करने वाले किसी एक छात्र को हॉस्टल में खाना परोसा गया. खाने में छात्र को चटनी भी दी गई. लेकिन चटनी में एक जिंदा जुहा तैरते हुए पाया गया.

(Photo Credits Twitter)

Rat Found Alive in Chuteny:  हैदराबाद के जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी  (JNTUH ) के हॉस्टल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पढाई करने वाले किसी एक छात्र को हॉस्टल के मेस में खाना परोसा गया. खाने में छात्र को चटनी भी दी गई. लेकिन चटनी में एक जिंदा जुहा तैरते हुए पाया गया. जिसके बाद छात्र के होस उड़ गए. चटनी में जिंदा चूहा तैर रहा है. वीडियो  भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चटनी से भरे बर्तन के अंदर जिंदा जूहा बाहर निकलने के लिए उछल कूद मचा रहा है. बताया जा रहा है कि हॉस्टल के मेस 8 जुलाई को परोसी गई चटनी में यह चूहा पाया गया. हॉस्टल की इस लापरवाही को लेकर खाने की गुणवत्ता को लेकर काफी गुस्से में हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Ice Cream Finger Case: आइसक्रीम में कटी उंगली मिलने के बाद पुणे की फॉर्च्यून डेयरी के खिलाफ एक्शन, FSSAI ने बंद की फैक्ट्री

चटनी में पाया गया चूहा:

वहीं हॉस्टल की इस लापरवाही को लेकर नेटिजंस चुटकी भी ले रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि  बेचारे चूहे के लिए यह स्विमिंग पूल की तरह है. हालांकि हॉस्टल की इस लापरवाही को लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. लेकिन छात्रों की है कि इस लापरवाही को लेकर हॉस्टल चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि छात्रों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है.

Share Now

\