Mumbai: सायन-पनवेल हाईवे पर धूं-धूं कर जली लक्जरी बस, कोई हताहत नहीं- देखें भयावह वीडियो
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को एक बस में अचानक आग लग गई. सायन-पनवेल हाईवे (Sion-Panvel highway) पर एक लक्जरी बस में बीती रात आग लगी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गया. बस में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में रविवार को एक बस में अचानक आग लग गई. सायन-पनवेल हाईवे (Sion-Panvel highway) पर एक लक्जरी बस में बीती रात आग लगी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गया. बस में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ. आगरा से आ रही बस दिल्ली में पेड़ से टकराई, 12 घायल
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नवी मुंबई (Navi Mumbai) के सानपाड़ा (Sanpada) के पास सायन-पनवेल हाईवे पर लग्जरी बस में आग लग गई. इस घटना में बस पूरी तरह से नष्ट हो गया. हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस हादसे के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बस के अन्दर से आग की तेज लपटें उठ रही है. आग की तीव्रता को देखकर वहां से गुजरने वाले लोग भी हैरान रह गए. हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में भी कल एक यात्री बस में आग लग गई. घटना के बाद यात्रियों में दहशत मच गयी, जैसे तैसे यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई. बताया जा रहा है कि यह बस गाडरवारा से पिपरिया की ओर जा रही थी. इस दौरान चलती बस में अचानक आग लग गई.