Union Budget 2021-22 Halwa Ceremony: केंद्रीय आम बजट 2021-22 की बजट मुद्रण प्रक्रिया शुरू होने के उपलक्ष्य में हलवा समारोह का आज (23 जनवरी) केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक में आयोजन किया गया. केंद्रीय आम बजट 2021-22 को 1 फरवरी 2021 को पेश किया जाएगा. मोदी सरकार ने बजट से पहले 30 जनवरी को बुलाई बैठक, सभी दलों से करेगी विचार-विमर्श
बजट सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा, जबकि केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. राष्ट्रपति 29 जनवरी को सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना वार्षिक भाषण देंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करेंगी. मॉनसून सत्र की तर्ज पर इस सत्र में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. जबकि कोरोना महामारी के चलते पहली बार आम बजट को पेपरलेस रूप में पेश किया जाएगा.
✅Final stage of Union Budget 2021-22 commences with Halwa Ceremony
✅Finance Minister Smt. @nsitharaman launches “Union Budget Mobile App” to provide easy and quick access to Union Budget information to all stakeholders
(1/9)
Read More➡️ https://t.co/J0eQucnwlf pic.twitter.com/a0GfX5fBb2
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 23, 2021
इस अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसदों और आम जनता तक बजट दस्तावेजों को आसानी से पहुंचाने के लिए "केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप" (Union Budget Mobile App) भी लॉन्च किया. यह मोबाइल ऐप 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों तक पूर्ण पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा.
#WATCH | 'Halwa Ceremony' held at Finance Ministry in Delhi to mark the beginning of printing of documents relating to Union Budget 2021-22. pic.twitter.com/a8rv20OhYt
— ANI (@ANI) January 23, 2021
बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए बजट बनाने में शामिल पदाधिकारियों का "लॉक-इन" है. केंद्रीय बजट प्रस्तुत होने तक की अवधि के लिए सभी पदाधिकारी नॉर्थ ब्लॉक स्थित बजट प्रेस में ही रहते हैं. ये अधिकारी और कर्मचारी संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद ही अपने निकट और प्रियजनों के संपर्क में आएंगे.
हलवा समारोह में सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) समेत वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.