VIDEO: आजमगढ़ पुलिस को सलाम, 8 साल की उम्र में महिला हुई थी लापता, करीब 49 साल बाद परिजनों से मिलाया
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक दिल छूने वाली खबर सामने आई है. यहां 8 साल की उम्र में किडनैप होने के बाद एक महिला जिसका नाम फूलमती है. करीब 49 साल बाद उनके परिजनों से जिले की पुलिस ने मिलवाया है.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक दिल छूने वाली खबर सामने आई है. यहां 8 साल की उम्र में किडनैप होने के बाद एक महिला जिसका नाम फूलमती है. करीब 49 साल बाद उनके परिजनों से जिले की पुलिस ने मिलवाया है. जिले की पुलिस की इस सराहनीय काम को लेकर हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं महिला फूलमती और उनके परिवार के लोगों ने आजमगढ़ पुलिस का धन्यवाद किया है.
1975 में हुई थी लापता
बात 1975 की हैं. महिला की उस समय उम्र 8 साल थी. वह परिवार के साथ वह मेला देखने गई थी. उसी बीच किसी ने उसका किडनैप कर लिया और किसी को बेच दिया. महिला ने बताया कि उसे जिसके हाथों बेचा गया था. उसने ही उससे शादी कर लिया है. शादी के बाद उससे एक बेटा भी पैदा हुआ. बेटा उसका पांच साल था. तभी उसके पति ने उसे छोड़ दिया. फिलहाल उसका वह पति भी नहीं है. उसकी मौत हो गई है. यह भी पढ़े: J&K Snowfall: जम्मू-कश्मीर पुलिस को सलाम! बर्फबारी के बीच गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
आजमगढ़ पुलिस को सलाम
मां के साथ थी मेला देखने
महिला ने बताया कि उसका अपहरण मुरादाबाद के एक मेले से कर लिया गया था. उस दौरान पीड़िता अपनी मां के साथ मुरादाबाद के मेले में गई थी. उस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे टोफी का लालच दिया और उसे अपने साथ लेकर चला गया. उसने पीड़िता को कुछ दिन अपने साथ रखा और फिर उसे रामपुर के गंगवार के रहने वालेलालतापसाद के हाथों बेच दिया. जिसके बाद उसने मेरे साथ शादी कर ली थी.
परिजनों से मिलाने में स्कूल की महिला हेडमास्टर का रहा अहम रोल
महिला के बारे में बताया गया की पति के छोड़ देने के बाद वह एक अपना जीवन यापन के लिए प्राथमिक विद्यालय में काम कर रही थी. उसी की महिला हेड मास्टर ने जब फूलमती देवी की कहानी सुनी तो उन्होंने उसको भरोसा दिया कि एक परिचित पुलिस अधिकारी जो की आजमगढ़ में वर्तमान में तैनात हैं उनसे संपर्क कर वह पता लगाने की कोशिश करेंगी, आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल से उन्होंने संपर्क साधा तब आजमगढ़ की पुलिस फूलमती देवी के जड़ की तलाश में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को ढूढ़ निकाला और परिजनों से मिलवाया.
महिला का पता आजमगढ़ के ग्राम वेदपुर मिला
महिला आजमगढ़ के रौनापार थाना के ग्राम वेदपुर की रहने वाली हैं. फूलमती का एक ही भाई है जिसका नाम लालधर पुत्र स्व विक्रम है. फिलहाल महिला रामपुर जिले में रहती हैं. वहीं परिवार का पता आजमगढ़ मिला. जिसके बाद पुलिस ने महिला को आजमगढ़ के ग्राम वेदपुर लाकर मिलवाया.