J&K Snowfall: जम्मू-कश्मीर पुलिस को सलाम! बर्फबारी के बीच गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
Snowfall (Photo Credit : pixabay)

श्रीनगर, 20 फरवरी : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने इमरजेंसी कॉल पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार सुबह भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला को सुरक्षित निकाला. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि सोपोर पुलिस को ज़ेथन डांगीवाचा निवासी शमशाद अहमद मीर का फोन आया. उसने अपनी गर्भवती पत्नी को तत्काल चिकित्सा सहायता दिलाने का अनुरोध किया था, जिसकी हालत गंभीर थी. पिछले दो दिन में भारी बर्फबारी के कारण सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है और वाहनों की आवाजाही बहुत मुश्किल हो गई है. यह भी पढ़ें : उच्चतम न्यायालय ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव का नतीजा पलटा, पराजित आप उम्मीदवार विजेता घोषित

पुलिस ने कहा, "एसएचओ डांगीवाचा के नेतृत्व में एक पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गया. खतरनाक सड़कों सहित कठिन परिस्थितियों के बावजूद बचाव दल ने गर्भवती महिला को सरकारी वाहन में तत्काल चिकित्सा उपचार के लिए पीएचसी डांगीवाचा पहुंचाया."