Delhi Air Quality: देश की राजधानी दिल्ली की हवा और जहरीली हो गई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज 29 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी 309 पर पहुंच गई है. एक दिन पहले शनिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 286 थी. लेकिन एक दिन बाद ही रविवार को दिल्ली की हवा और ख़राब हो गई. जिससे राजधानी में लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है.
SAFAR-इंडिया के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. गुरुग्राम की बात करें तो हवा की गुणवत्ता 221 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में है. वहीं मुंबई शनिवार को मुंबई में भी वायु गुणवत्ता बिगड़ गई थी. लेकिन आज 139 AQI के साथ 'मध्यम' श्रेणी में है. जो मुंबई शहर के लिए बड़ी राहत वाली बात है. यह भी पढ़े: Delhi Air Quality: दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में, एक्यूआई 249 तक पहुंचा
दिल्ली की हवा हुई और जहरीली
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 309, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India. pic.twitter.com/RVZzF0lSC3
— ANI (@ANI) October 29, 2023
Tweet:
As per the latest data from SAFAR-India, the overall air quality in Delhi is in the 'Very Poor' category with an AQI of 309. The air quality in Noida is also in the 'Very Poor' category with an AQI of 372. While the air quality in Gurugram is in the 'Poor' category with an AQI… pic.twitter.com/umGtAmg5Ze
— ANI (@ANI) October 29, 2023
Video:
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 309, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India. pic.twitter.com/RVZzF0lSC3
— ANI (@ANI) October 29, 2023
निगरानी एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली में इससे पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को ‘खराब’ श्रेणी को 261 था. लेकिन राजधानी में हर दिन हवा की गुणवत्ता ख़राब होते जा रही है. जिससे लोगों का राजधानी में सांस लेना दूभर होते जा रहा है. जिसका सीधा असार लोगों के स्वास्थ पर पड़ने वाला है.