उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने तिरुमला मंदिर में परिवार के साथ की पूजा-अर्चना
एम वेंकैया नायडू का ये मानना है कि भगवान तिरुपति बालाजी के मंदिर में आने के बाद उनको ऊर्जा मिलती है. यह पहली बार नहीं है कि जब वेंकैया नायडू यहां आए हों, वे हर साल अपने परिवार के साथ यहां पर दर्शन कर आशीर्वाद लेने आते हैं
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज यहां आन्ध्र प्रदेश में भगवान तिरुपति बालाजी के मंदिर पहुंचे. जहां उन्होने अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे नायडू भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहाड़ पर स्थित तिरुपति देवस्थानम पर पहुंचे थे. मंदिर पहुंचने पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू जबरदस्त स्वागत हुआ. उपराष्ट्रपति को एक पवित्र रेशमी वस्त्र एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया.
एम वेंकैया नायडू का ये मानना है कि भगवान तिरुपति बालाजी के मंदिर में आने के बाद उनको ऊर्जा मिलती है. यह पहली बार नहीं है कि जब वेंकैया नायडू यहां आए हों, वे हर साल अपने परिवार के साथ यहां पर दर्शन कर आशीर्वाद लेने आते हैं. जहां भगवान तिरुपति बालाजी के विधि विधान तरीके से पूजा-अर्चना अपने परिवार के साथ करते हैं. वहीं इस सप्ताह 9 जून को PM मोदी भी तिरुपति बालाजी मंदिर जाने वाले हैं.
बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे को लेकर मचे हो-हल्ले के बीच उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सभी घटकों से आग्रह किया था कि वे जल्दबाजी में प्रतिक्रिया व्यक्त करने के बदले पूरी रिपोर्ट को पढ़ें. इस नीति में कक्षा आठ तक हिंदी की पढ़ाई अनिवार्य करने की सिफारिश की गई है. उन्होंने कहा था कि शिक्षा के प्रमुख मुद्दों के लिए लोगों के विविध विचार बहुत महत्वपूर्ण हैं और इन पर सभी संबंधित लोगों के ध्यान देने की जरूरत है.