उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गांधीजी को पिछली सदी का 'महापुरुष' व मोदी को मौजूदा सदी का 'युगपुरुष' बताया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी को पिछली (20वीं) सदी का 'महापुरुष' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्तमान (21वीं) सदी का 'युगपुरुष' कहा है. धनखड़ ने सोमवार को कहा, "मैं एक बात कहना चाहता हूं...महात्मा गांधी पिछली सदी के 'महापुरुष' थे...नरेंद्र मोदी इस सदी के 'युगपुरुष' हैं."

Close
Search

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गांधीजी को पिछली सदी का 'महापुरुष' व मोदी को मौजूदा सदी का 'युगपुरुष' बताया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी को पिछली (20वीं) सदी का 'महापुरुष' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्तमान (21वीं) सदी का 'युगपुरुष' कहा है. धनखड़ ने सोमवार को कहा, "मैं एक बात कहना चाहता हूं...महात्मा गांधी पिछली सदी के 'महापुरुष' थे...नरेंद्र मोदी इस सदी के 'युगपुरुष' हैं."

देश IANS|
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गांधीजी को पिछली सदी का 'महापुरुष' व मोदी को मौजूदा सदी का 'युगपुरुष' बताया
(Photo Credits ANI)

मुंबई, 28 नवंबर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी को पिछली (20वीं) सदी का 'महापुरुष' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को वर्तमान (21वीं) सदी का 'युगपुरुष' कहा है. धनखड़ ने सोमवार को कहा, "मैं एक बात कहना चाहता हूं...महात्मा गांधी पिछली सदी के 'महापुरुष' थे...नरेंद्र मोदी इस सदी के 'युगपुरुष' हैं."

वह दक्षिण मुंबई के ओपेरा हाउस में श्रीमद राजचंद्र मिशन कार्यालय में महात्मा गांधी के आध्यात्मिक मार्गदर्शक श्रीमद राजचंद्र की जयंती के अवसर पर मुंबई में श्रीमद राजचंद्र स्मारक के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. वीपी ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से हमें ब्रिटिश शासकों की गुलामी से मुक्त कराया. भारत के यशस्वी पीएम मोदी देश को उस रास्ते पर ले गए हैं, जो हम हमेशा से देखना चाहते थे. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: जबलपुर में बदमाशों ने चाकू से गोदकर की युवक की हत्या, सामने आया VIDEO

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पीएम मोदी में एक सामान्य बात यह है कि "वे श्रीमद राजचंद्रजी की भावना और शिक्षाओं को दर्शाते हैं." संसद सत्र के दौरान बढ़ते टकराव, अराजकता, हंगामा और कड़वाहट पर चिंता जताते हुए, धनखड़ ने संसद सदस्यों से श्रीमद राजचंद्र के जीवन और शिक्षाओं पर ध्यान देने और उनके भाषणों को सुनने का आग्रह किया, जो उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change