Viral Video: पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति की फिसली जुबान, बोले- किसी से झगड़ा हो जाए तो उसे पीटकर आएं...उसकी हत्या कर दें !
पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति राजा राम यादव (Photo Credits: ANI)

गाजीपुर: पूर्वांचल यूनिवर्सिटी (Purvanchal University) के कुलपति (Vice-Chancellor) राजा राम यादव अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनके द्वारा दिए गए एक विवादित बयान का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुलपति राजा राम यादव (Raja Ram Yadav) पूर्वाचल यूनिवर्सिटी के छात्रों से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर कभी उनका किसी से झगड़ा हो जाए तो उन्हें मार खाकर नहीं, बल्कि उन्हें पीटकर आएं. उनकी जुबान इस कदर फिसल गई कि उन्होंने अपने छात्रों से यह तक कह दिया कि अगर संभव हो तो जिनसे झगड़ा हो जाए उनकी हत्या करके आएं, बाकी हम देख लेंगे.

बता दें कि कुलपति राजा राम यादव शनिवार को गाजीपुर में एक संगोष्ठी के दौरान छात्रों को संबोधित कर रहे हैं और उनसे ये कहते नजर आए कि अगर आप इस विश्वविद्यालय के छात्र हैं और अगर आपका किसी से झगड़ा हो जाए तो पिटकर मेरे पास मत आना, बल्कि उन्हें पीटकर आना.

शनिवार को इस कार्यक्रम में वो छात्रों और शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने यह विवादित बयान दिया. इस संगोष्ठी में उन्होंने यह भी कहा कि युवा छात्र वही होता है जो चट्टानों पर पैर मारता है, तो उससे पानी की धार निकलती है. जो छात्र अपने जीवन में संकल्प लेकर उसे पूरा करता है, उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं. यह भी पढ़ें: गाजीपुर हिंसा: 32 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस पर बरसे मृतक कांस्टेबल के बेटे, पथराव के दौरान हुई थी उनकी मौत

गौरतलब है कि संगोष्ठी में कुलपति द्वारा दिए गए इस विवादित बयान पर छात्रों ने खूब तालियां भी बजाई, लेकिन अब उनके इस विवादित बयान की जमकर आलोचना हो रही है और उनकी आलोचना हो भी क्यों न आखिर कुलपति जैसे पद पर रहते हुए किसी की जुबान इतनी कैसे फिसल सकती है कि वो अपने छात्रों को किसी को मारने और हत्या करने जैसी सीख देने लगे.