Vibhakar Shastri Joins BJP: लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर ने भी लोकसभा चुनाव से पहले छोड़ा कांग्रेस का साथ, बीजेपी में शामिल, देखें वीडियो

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक औऱ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

(Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 14 फरवरी : पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक औऱ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

बता दें कि विभाकर शास्त्री ने आज ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा है. इससे पहले विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए किया. यह भी पढ़ें : उप्र : राज्यसभा चुनाव के लिए सात भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को टैग करते हुए लिखा, ''मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है.'' बता दें कि लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले विभाकर शास्त्री का कांग्रेस से इस्तीफा देना झटके से कम नहीं हैं.

Share Now

\